मंगलवार, 17 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
  6. उर्दू बोलने वालों के लांच हुआ नोकिया 114
Written By भाषा

उर्दू बोलने वालों के लांच हुआ नोकिया 114

nokia 114 launched with urdu keypad | उर्दू बोलने वालों के लांच हुआ नोकिया 114
PR

फिनलैंड की हैंडसेट कंपनी नोकिया ने देश में उर्दू बोलने वाली 15 करोड़ जनसंख्या को लक्ष्य बनाते हुए एक नया मोबाइल फोन पेश किया। दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने डुअल सिम वाला यह फोन नोकिया 114 पेश किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दूसरे देशों का तो पता नहीं लेकिन भारत में यह पहला मोबाइल फोन है जो उर्दू में काम करेगा।

अगले पन्ने पर जानिए क्या है फोन की कीमत...


PR

इसकी कीमत 2,579 रुपए रखी गई है। यह उर्दू के अलावा अंग्रेजी व हिन्दी में भी काम करेगा। नोकिया इंडिया के प्रबंध निदेशक पी. बालाजी ने कहा कि हमारे मोबाइल फोनों में उर्दू भाषा की कमी थी। दूरसंचार मंत्री ने मुझे बताया था कि हमारे यहां लगभग 15 करोड़ उर्दू बोलने वाले लोग हैं।

हमने उनकी चुनौती को स्वीकार करते हुए यह हैंडसेट पेश किया है। कंपनी का यह हैंडसेट देशभर में उपलब्ध होगा, लेकिन कंपनी आंधप्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर, उत्तरप्रदेश व कर्नाटक पर ध्यान केंद्रित करेगी। (भाषा)
(Photo courtesy : Nokia.Com)