• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. मेघालय विधानसभा चुनाव 2023
  4. NPP promises 5 lakh jobs if returned to power in Meghalaya
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 फ़रवरी 2023 (19:29 IST)

Meghalaya Assembly Election : मेघालय में सत्ता में वापसी पर NPP ने किया 5 लाख नौकरियों का वादा

Meghalaya Assembly Election : मेघालय में सत्ता में वापसी पर NPP ने किया 5 लाख नौकरियों का वादा - NPP promises 5 lakh jobs if returned to power in Meghalaya
शिलांग। मेघालय में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने वादा किया है कि यदि वह राज्य में एक बार फिर सत्ता में आती है तो अगले 5 साल में 5 लाख रोजगार सृजित करेगी।एनपीपी ने कहा, बहु-क्षेत्रीय कौशल पार्क की स्थापना, उद्योगों की यात्रा और आजीविका क्षेत्र के निर्माण के माध्यम से युवाओं में कौशल विकास की योजना बनाई गई है।

मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने शुक्रवार को जोवई में पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि पर्यटन, कृषि प्रसंस्करण और डिजिटल क्षेत्र में रोजगार सृजित किए जाएंगे।

पार्टी के एक बयान में कहा, घोषणा पत्र युवाओं के लिए पांच लाख रोजगार और रोजगार के अवसर पैदा करने के एनपीपी के दृष्टिकोण को रेखांकित करता है। राज्य के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में उद्यमिता, पर्यटन, कृषि-प्रसंस्करण और ज्ञान/डिजिटल क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया गया है।

एनपीपी ने कहा, बहु-क्षेत्रीय कौशल पार्क की स्थापना, उद्योगों की यात्रा और आजीविका क्षेत्र के निर्माण के माध्यम से युवाओं में कौशल विकास की योजना बनाई गई है। पार्टी ने कहा कि जमीनी स्तर पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करके राज्य में खेल क्षमताओं की पहचान और उपयोग करना उसकी प्राथमिकता होगा।

इसके अलावा, एनपीपी के घोषणा पत्र में 1000 मुख्यमंत्री सुविधा केंद्रों के निर्माण की भी परिकल्पना की गई है, ताकि अंतिम मील तक सेवाएं पहुंचाने के लिए ग्राम समुदाय सुविधादाताओं (वीसीएफ) के एक कैडर को शामिल कर हर गांव तक सरकारी सेवाएं पहुंचाई जा सकें।

एनपीपी ने कहा कि वह प्रमुख कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य के किसानों को समर्थन देना जारी रखेगी। उसने बताया कि 13000 किसान ‘मिशन लाकाडोंग’ से लाभान्वित हुए हैं।

पार्टी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना के तहत नई सड़कों का निर्माण करेगी और गांवों को जोड़ेगी। उसने दावा किया कि सरकार ने पिछले 20 वर्षों की पूर्ववर्ती सरकारों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले पांच वर्षों में अधिक सड़कों का निर्माण किया है।

एनपीपी ने कहा कि लोगों को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री किफायती दवा केंद्रों के निर्माण की योजना बनाई गई है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Meghalaya Assembly Election : भाजपा ने CM संगमा के खिलाफ पूर्व उग्रवादी नेता बर्नार्ड मारक को उतारा