गुरुवार, 24 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. चाइल्ड केयर
Written By ND

बुखार में बच्‍चे का रखें ध्‍यान

वामा
बुखार में तापमान घटाने का एक आसान तरीका है शिशु के बदन को गीले स्पंज या कपड़े से पोंछना। इसके लिए अपने शिशु को एक 'वाटर-प्रूफ' शीट के ऊपर तौलिया बिछाकर उस पर लिटा दें। फिर एक स्पंज या मुलायम कपड़े (फ्लैनल) को सामान्य तापमान वाले पानी में डुबोकर निचोड़ लें और उससे शिशु के मुँह, बदन तथा हाथ-पैर को पोंछ दें।

हर दस मिनट बाद तापमान लेती रहें और जब वह 102 डिग्री तक आ जाए तो स्पंजिंग करना बंद कर दें। स्पंजिंग के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल न करें। स्पंजिंग के बाद शिशु को अच्छी तरह पोंछ लें। अगर तापमान फिर चढ़ता है, तो स्पंजिंग को दोहरा सकती हैं।