बीसीजी वैक्सीन के प्रभाव - 1
इस वैक्सीन का एक डोज कंधे में लगाया जाता है। इस टीके को लगाते वक्त सामान्यतः टीके लगाने वाली जगह पर स्पिरिट या कोई दूसरा एंटीसेप्टिक सॉल्यूशन लगाने की जरूरत नहीं होती है। इस टीके के तुरंत बाद बुखार या टीका लगने के स्थान पर दर्द नहीं होता है। लगभग 4-6 सप्ताह के बाद टीका लगने के स्थान पर 1 छोटी-सी गाँठ उभर आती है। अगले 6-8 सप्ताह में इस गाँठ से मवाद जैसा पदार्थ निकल सकता है, परंतु यह सब सामान्य है। लगभग 12 सप्ताह के बीतने तक यह गठान स्वयं दब जाती है एवं चमड़ी पर हल्का निशान छोड़ देती है।