यहाँ हमने श्री चौबीस तीर्थंकर के पंच कल्याणक को तालिका में दिया है। पंच कल्याणक में दिए गए दिन बहुत ही शुभ माने जाते हैं। अतः हर एक श्रावक को इन दिनों में जरूर पूजन और स्वाध्याय करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से पुण्य और लाभ की प्राप्ति होती है।