मुंबई पुलिस को आया बम विस्फोट का धमकीभरा फोन, एक व्यक्ति हिरासत में
आरोपी ने कथित तौर पर शराब के नशे में धमकीभरा फोन किया था। उसे हिरासत में ले लिया गया है।
Threatening call to Mumbai Police: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को एक फोन आया जिसमें एक व्यक्ति ने दावा किया कि शहर में बम धमाके होंगे। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान सूरज जाधव (37) के रूप में हुई है जिसने कथित तौर पर शराब के नशे में धमकीभरा फोन किया था। उसे हिरासत में ले लिया गया है।
ALSO READ: नासिक में अवैध दरगाह तोड़ने गई नगर निगम टीम पर पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल
नशे की हालत में धमकीभरा फोन किया : उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस के मुख्य नियंत्रण कक्ष को मंगलवार दोपहर को एक फोन आया जिसमें व्यक्ति ने दावा किया कि महानगर में बम धमाके होंगे। पुलिस ने जांच शुरू की जिसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति को बोरीवली इलाके से पकड़ा गया। अधिकारी ने बताया कि बोरीवली निवासी जाधव ने नशे की हालत में धमकीभरा फोन किया।
ALSO READ: आंबेडकर जयंती पर इंदौर में दलित दूल्हे को मंदिर में जाने से रोका, पुलिस आकर किया ये काम
पहले भी इसी तरह के फर्जी कॉल किए थे : अधिकारी ने बताया कि जांच में यह भी पता चला कि जाधव ने पहले भी इसी तरह के फर्जी कॉल किए थे और उसके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों (बोरीवली, वकोला और बीकेसी) में गंभीर धमकी सहित आपराधिक धमकी के आरोप में पहले ही 3 मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि हाल में मिले धमकीभरे कॉल के बाद दक्षिण मुंबई की आजाद मैदान पुलिस ने मंगलवार को संबंधित प्रावधानों के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta