सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2019
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019
  4. संजय राउत का दावा, BJP से हाथ मिलाने के लिए अजित पवार को किया गया ब्लैकमेल
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 नवंबर 2019 (16:05 IST)

संजय राउत का दावा, BJP से हाथ मिलाने के लिए अजित पवार को किया गया ब्लैकमेल

Sanjay Raut
मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को दावा किया कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर भाजपा से हाथ मिलाने के लिए राकांपा नेता अजित पवार को 'ब्लैकमेल' किया गया। राउत ने कहा कि अजित पवार राकांपा के खेमे में लौट सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि भाजपा के देवेन्द्र फडणवीस ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की जबकि अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
 
राउत ने कहा कि राकांपा नेता धनंजय मुंडे से संपर्क किया गया है। अजित पवार भी लौट सकते हैं (राकांपा के खेमे में)। हमारे पास इस बारे में जानकारी है कि किस तरह अजित पवार को ब्लैकमेल किया गया और जल्द ही इसका खुलासा हो जाएगा।
मुंडे के बारे में बताया जा रहा है कि वे अजित पवार का समर्थन कर रहे हैं। उनसे किसी तरह का संपर्क नहीं हो पा रहा। बताया जाता है कि वे पिछले कुछ दिनों से फडणवीस के संपर्क में थे।
 
मुंडे पर्ली विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए हैं, जहां उन्होंने अपनी चचेरी बहन एवं भाजपा नेता पंकजा मुंडे को विधानसभा चुनाव में हराया था। राउत ने कहा कि नई सरकार का गठन सुबह 7 बजे हुआ। अंधेरे की आड़ में सिर्फ पाप किए जाते हैं।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र का सियासी 'भूचाल', 'वेबदुनिया' के कार्टूनिस्ट की नजर से...