सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2019
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019
  4. Congress's scathing charge
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 नवंबर 2019 (14:59 IST)

कांग्रेस का तीखा आरोप, महाराष्ट्र में संविधान की धज्जियां उड़ाकर बनाई गई सरकार

Ahmed Patel
मुंबई। कांग्रेस ने महाराष्ट्र में नाटकीय घटनाक्रम में फडनवीस सरकार के गठन की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चोरी-छिपे सरकार बनाकर संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं और 'बेशर्मी की इंतहा' पार की है लेकिन विधानसभा में विश्वास मत के दौरान उसे शिकस्त दी जाएगी।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) तथा शिवसेना के साथ गठबंधन सरकार के लिए प्रक्रिया पूरी करने के वास्ते अधिकृत पार्टी नेता अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल तथा मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को यहां कहा कि राज्य में जिस तरह से सरकार का गठन किया गया है, पार्टी उसकी कड़ी निंदा करती है और विश्वास प्रस्ताव में राकांपा तथा शिवसेना के साथ मिलकर उसे शिकस्त दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि शनिवार को सुबह-सुबह देवेंद्र फड़नवीस को बिना बैंड-बाजे के बारात की तरह मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। महाराष्ट्र के इतिहास में शायद पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है। इस राजनीतिक घटनाक्रम को राज्य के इतिहास में काली स्याही से लिखा जाएगा। विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव आएगा तो भाजपा तथा उसका साथ देने वालों को मिलकर शिकस्त देंगे।
ये भी पढ़ें
प्रकाश जावड़ेकर बोले, शिवसेना ने भ्रष्ट कांग्रेस के साथ जाकर लोगों को धोखा दिया