• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2019
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019
  4. सचिन तेंदुलकर ने की बेहतर भविष्य के लिए लोगों से मतदान की अपील
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 अक्टूबर 2019 (16:48 IST)

सचिन तेंदुलकर ने की बेहतर भविष्य के लिए लोगों से मतदान की अपील

Sachin Tendulkar | सचिन तेंदुलकर ने की बेहतर भविष्य के लिए लोगों से मतदान की अपील
मुंबई। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनावों में मतदान करने के बाद सोमवार को लोगों से बड़ी संख्या में लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

तेंदुलकर के अलावा संदीप पाटिल, दिलीप वेंगसरकर जैसे पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने भी चुनाव में मतदान किया। मास्टर ब्लास्टर ने पत्नी अंजलि और बेटे अर्जुन के साथ बांद्रा उपनगर स्थित मतदान केन्द्र में मतदान किया।

इस मौके पर इस महान बल्लेबाज ने वरिष्ठ नागरिकों का उदाहरण देते हुए लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की गुजारिश की। उन्होंने कहा कि आज मैंने समाचार पत्र में कुछ ऐसा पढ़ा जो आसान नहीं है लेकिन यह प्रतिबद्धता दर्शाता है।

लेख में 3 वरिष्ठ नागरिकों का जिक्र था जिसमें व्हीलचेयर का इस्तेमाल करने वाले एक 94 साल के बुजुर्ग मतदान के लिए जाने वाले हैं। 2 अन्य वरिष्ठों की उम्र 100 और 106 साल है, जो मतदान के लिए जाने की कोशिश करेंगे।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है, हम अपना भविष्य बदल सकते हैं और बेहतर कर सकते हैं। आप जिसका समर्थन करते हैं, जिस पर भरोसा है, आपको उसके लिए मतदान करना चाहिए।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे पाटिल ने मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क स्थित मतदान केन्द्र में मतदान किया। दिग्गज बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने वर्ली स्थित केंद्र में अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया।
ये भी पढ़ें
मिस्र इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में कुहू और ध्रुव ने खिताब जीता