Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के बाद बुधवार शाम को यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुख्यालय का दौरा किया। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और पूर्व महासचिव भैयाजी जोशी संघ मुख्यालय में मौजूद थे। सूत्रों ने बताया कि फडणवीस करीब 15 से 20 मिनट तक संघ मुख्यालय में रहे।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद एग्जिट पोल के जो रुझान सामने आए हैं, उनमें से ज्यादातर के मुताबिक राज्य में एक बार फिर महायुति की सरकार बनने जा रही है। दूसरी ओर कुछ पोल के परिणाम ऐसे भी हैं, जिससे सरकार बनने को लेकर असमंजस और गहरा गया है।
इससे पहले दिन में फडणवीस ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ पश्चिमी नागपुर में वोट डाला। विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं।
सूत्रों ने बताया कि आरएसएस ने विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन के पक्ष में जनमत तैयार करने के लिए व्यापक प्रचार किया था। इनपुट एजेंसियां Edited by : sudhir sharma