Last Modified:
शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016 (19:53 IST)
मजनू की चप्पल से धुनाई (वीडियो)
मध्यप्रदेश के बैतूल में एक युवती ने एक मजनू को अच्छा सबक सिखाया। अब शायद ही वह किसी दूसरी लड़की को छेड़ने का दुस्साहस करेगा। इस युवती ने छेड़छाड़ करने वाले युवक को सरेआम चप्पल से पीटना शुरू कर दिया और लगातार उसे 15 मिनट तक दौड़ा-दौड़ाकर पीटती रही।
विवाद होते देख कुछ युवकों ने रुककर युवती का हौसला बढ़ाया और पुलिस को भी फोन कर दिया। कुछ ही मिनटों में वहां निर्भया मोबाइल पहुंची और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक जनाब मजनू के होश ठिकाने लग चुके थे।
घटना बैतूल जिले के आकाशवाणी रोड पर की है, जहां बाबू नाम के युवक ने वहां से गुजर रही एक युवती को छेड़ने की नीयत से कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनते ही लड़की आगबबूला हो गई और इस मजनू को सबक सिखाने की ठान ली। उसने चप्पल हाथ में लेकर लड़के पीटना शुरू कर दिया। कुछ युवकों ने इस दृश्य को मोबाइल में कैद कर लिया।