मध्यप्रदेश के 113 गांवों में जलसंकट
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के 50 हजार में से 113 गांवों में जल की कमी है। यह जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री को दी जिन्होंने मंगलवार को राज्य में सूखे की स्थिति का जायजा लिया।
बैठक के दौरान चौहान ने प्रधानमंत्री को सूखे की स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए उपायों से अवगत कराया।
पीएमओ की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि समय रहते एहतियाती कदम उठाने के कारण राज्य में सूखे से ठीक तरह से निपटा जा सका।
उन्होंने कहा कि लगातार दूसरे वर्ष मॉनसून की कमी के कारण केवल 113 गांवों में जल भेजे जाने की जरूरत है। चौहान ने कहा कि अगर जून के अंत तक बारिश नहीं होती है तो भी केवल 400 गांवों को ही जल भेजे जाने की जरूरत पड़ेगी। (भाषा)