नहीं मिला पानी, कहीं चले डंडे, कहीं मार दी गोली...
बैतूल में हुए एक सनसनीखेज घटनाक्रम में एक पानी की किल्लत से परेशान एक युवक ने नगर पालिका के कर्मचारी को गोली मार दी। इधर इंदौर में पानी की मांग कर रहे एक दर्जन से अधिक कालोनियों के लोगों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया।
बैतूल के आमला नगर थाना क्षेत्र के भीमनगर में नगर पालिका के कर्मचारी रमेश सुपत्कर को गोली मारी गई है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने आरोपी लखन को कट्टे सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 307 का मामला दर्ज कर लिया गया है।
सूत्रों की मानें तो नपा कर्मी पर हुए हमले की मुख्य वजह पानी की सफ्लाई को लेकर है। इलाके 2 दिन से पानी सफ्लाई नहीं की गई थी। जिसके कारण पहले तू-तू-मैं-मैं हुई और बाद में मामले ने तूल पकड़ लिया और आरोपी ने कर्मचारी को गोली मार दी।
पानी की मांग करते हुए कुछ लोगों ने इंदौर के बीआरटीएस पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम के दौरान प्रदर्शनकारियों ने वहां से निकलने वाले बाइक सवारों को पिटाई कर दी, उनकी गाड़ियों की हवा भी निकाल दी गई। चार बाइक और एक आईबस भी फोड़ दी।
पुलिस एक घंटे तक मूकदर्शक बनी रही। बाद में पुलिस ने जमकर लाठी भांजी वहां अभी भी माहौल खराब है। लोगो का आरोप है न तो पीने का पानी मिल रहा है नहीं ड्रेनेज की सफाई हो रही है। बिल फिर भी हजारों में आता है।