गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. VHP's Hoshangabad district cow protection chief shot dead
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 जून 2020 (15:17 IST)

विहिप के होशंगाबाद जिला गौरक्षा प्रमुख की गोली मारकर हत्या

विहिप के होशंगाबाद जिला गौरक्षा प्रमुख की गोली मारकर हत्या - VHP's Hoshangabad district cow protection chief shot dead
होशंगाबाद (मध्यप्रदेश)। होशंगाबाद जिले के पिपरिया में आपसी रंजिश के चलते विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के होशंगाबाद जिला गौरक्षा प्रमुख रवि विश्वकर्मा (35) की करीब 10 लोगों ने कथित तौर पर लाठी एवं धारदार हथियारों से हमला करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी।
 
पिपरिया पुलिस थाना प्रभारी सतीश अंधवान ने शनिवार को बताया कि यह वारदात शुक्रवार रात को करीब 7 बजे उस वक्त हुई, जब विश्वकर्मा अपने 2 साथियों के साथ कार से होशंगाबाद से पिपरिया लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि इसी दौरान पिपरिया में घात लगाए बैठै 10 लोगों ने विश्वकर्मा पर पहले धारदार हथियारों एवं लाठियों से हमला किया और बाद में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।
 
अंधवान ने बताया कि विश्वकर्मा को 2 गोलियां लगीं। एक उनके हाथ पर लगी, जबकि दूसरी उनके दूसरे हाथ पर लगने के बाद छाती में लगी जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इस घटना में विश्वकर्मा के साथ कार में जा रहे उनके 2 साथियों को भी चोटें आई हैं।
 
अंधवान ने बताया कि वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। इस मामले में 10 नामजद लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है और उनकी तलाश जारी है। अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की विस्तृत जांच जारी है। (भाषा)