• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Truck fell into the river in Madhya Pradesh's Datia district
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 जून 2023 (14:32 IST)

मध्यप्रदेश के दतिया जिले में नदी में गिरा ट्रक, 5 लोगों की मौत व कई घायल

मध्यप्रदेश के दतिया जिले में नदी में गिरा ट्रक, 5 लोगों की मौत व कई घायल - Truck fell into the river in Madhya Pradesh's Datia district
भोपाल। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में बुधवार को एक ट्रक के पलटकर नदी में गिर जाने से 5 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं। राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह जानकारी देते बताया कि दुर्घटना दतिया जिले के बुहारा गांव के निकट तड़के हुई। ट्रक सवार लोग ग्वालियार से टीकमगढ़ जिले के जतारा में एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
 
उन्होंने बताया कि ये लोग खटीक समुदाय से ताल्लुक रखते थे। ट्रक पलटकर बुहारा नदी में गिर गया। इस दुर्घटना में 65 वर्षीय 1 महिला, 15 वर्षीय लड़का और 3 अन्य बच्चे मारे गए। मिश्रा ने बताया कि हादसे में कई अन्य घायल भी हुए हैं और अधिकतर लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया तथा उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि बचाव कार्य अभी जारी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
महाराष्‍ट्र सरकार का बड़ा फैसला, वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक हुआ सावरकर सेतु