मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. STPI-Indore organized Road Show on IBPS
Written By
Last Modified: इंदौर , मंगलवार, 17 मई 2016 (12:40 IST)

एसटीपीआई इंदौर ने किया रोड शो

STPI-Indore
इंदौर। एसटीपीआई इंदौर ने 16 मई को शहर में एक रोड शो आयोजित किया। इसमें शहर की आईटी और आईटीईएस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की।
 
इस अवसर पर एसटीपीआई ने इंडिया बीपीओ प्रमोशन स्कीम के बारे में सभी प्रतिभागियों को जानकारी दी। 
 
प्रतिभागियों को आईबीपीएस स्कीम के पात्रता मापदंडों, स्कीम से मिलने वाले लाभों की जानकारी प्रदान की गई। इसमें दिव्यांगों, महिलाओं, ग्रामीणों को रोजगार प्रदान करने पर मिलने वाले विशेष लाभों के बारे में भी जानकारी दी गई।
 
प्रतिभागियों को यह भी बताया गया कि जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बीपीओ खोलने पर विशेष इंसेंटिव दिया जाता है।
 
ई प्रोक्योरमेंट के तहत ऑनलाइन बिडिंग प्रक्रिया का पालन करने के लिए रोडशो में कैपिटल सपोर्ट, परफोर्मेंस और एक्जिट मैनेजमेंट और नियम और शर्तों को वीडियो और प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को नीलामी प्रक्रिया, टेंडर सर्च क्राइटेरिया, बीओक्यू से संबंधित जानकारी, टेंडर फीस और टेंडर स्टेटस ट्रेक करने का तरीका भी बताया गया। 
 
क्रार्यक्रम को एसटीपीआई इंदौर के अतिरिक्त निदेशक रवि वर्मा और उप निदेशक एसएच अब्बास मेंहदी ने संबोधित किया। 
 
ये भी पढ़ें
अगस्ता से भी बड़े घोटाले की दस्तक