मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. solar power plant
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 अप्रैल 2015 (20:11 IST)

दुनिया का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र मप्र में

दुनिया का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र मप्र में - solar power plant
भोपाल। विश्व का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र मध्यप्रदेश के रीवा जिले की गुढ़ तहसील में स्थापित किया जाएगा।
 
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इसकी स्वीकृति दी गई। 750 मेगावाट क्षमता के इस अल्ट्रा-मेगा सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए संयुक्त कम्पनी गठित की जाएगी। परियोजना के लिए विश्व बैंक ऋण उपलब्ध करवाएगा। 
 
परियोजना के लिए नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग राजस्व भूमि के उपयोग की अनुमति देगा। परियोजना में उत्पादित विद्युत के ग्रिड से अंतर्संयोजन एवं ट्रांसमिशन लाइन का कार्य पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया जाएगा।
 
परियोजना क्षमता की 40 प्रतिशत उत्पादित बिजली की खरीदी मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कम्पनी करेगी। 
 
सेवानिवृत्ति‍ आयु 60 वर्ष : मंत्रिपरिषद ने मध्यप्रदेश वित्त निगम के 'अ' और 'ब' श्रेणी के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 58 से बढ़ाकर 60 वर्ष करने का निर्णय लिया। यह निर्णय मध्यप्रदेश वित्त निगम के संचालक मंडल द्वारा की गई अनुशंसा पर लिया गया।
 
अतिथि‍ व्याख्याताओं के 14 पद : मंत्रिपरिषद ने केन्द्रीय जेल भोपाल में महिला बंदियों और केन्द्रीय जेल उज्जैन में पुरुष बंदियों के लिए आईटीआई में अतिथि व्याख्याताओं के 14 पद सृजित करने का निर्णय लिया। प्रत्येक अतिथि व्याख्याता को 110 रुपए प्रति घंटा या 10 हजार रुपए प्रतिमाह अधिकतम की दर से मानदेय दिया जाएगा।