• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Shivraj Singh Chouhan made BJP District President fulfill his resolution by wearing shoes
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: शनिवार, 23 दिसंबर 2023 (15:40 IST)

शिवराज ने भाजपा जिलाध्यक्ष को अपने हाथों से जूते पहनाकर पूरा करवाया संकल्प

शिवराज ने भाजपा जिलाध्यक्ष को अपने हाथों से जूते पहनाकर पूरा करवाया संकल्प - Shivraj Singh Chouhan made BJP District President fulfill his resolution by wearing shoes
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों अमरकंटक के दौरे पर है। अमरकंटक दौरे पर शिवराज को लाडली बहनों का प्यार और सम्मान तो मिल ही रहा है, इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी उनसे मिलने के लिए उमड़ रहे है। रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनूपपुर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी को अपने हाथों से जूते पहना करके उनका संकल्प पूरा कराया।

दरअसल रामदास पुरी ने वर्ष 2017-18 में संकल्प लिया था कि भाजपा की सरकार जब तक नहीं बनेगी तब तक जूते चप्पल नहीं पहनेंगे। ऐसो में रामदास पुरी पिछले  6 वर्षों से बिना जूते चप्पल के ठंड गर्मी में रह रहे थे और पार्टी की सेवा में लगे थे। वहीं प्रदेश भाजपा सरकार बनने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने हाथों से पार्टी के कार्यकर्ता और जिला अध्यक्ष रामदास पुरी को जूते पहना करके उनका संकल्प पूरा कराया। इस अवसर पर शिवराज ने कहा कि कहा कि राम दास पूरी जैसे कार्यकर्ता पार्टी की ताकत और पूंजी है।

वहीं अमरकंटक प्रवास के दौरान पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि, मैं नर्मदा मैया की गोद में पला हूं बड़ा हुआ हूं और मां की कृपा से लोक सेवा के काम किए हैं। मैं विधानसभा चुनाव से पहले भी आया था और मां के चरणों में प्रार्थना की थी प्रदेश के विकास और जनकल्याण के कामों को आगे बढ़ाने के लिए, योजनाओं को ठीक ढंग से क्रियान्वित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने। भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है मैंने उस समय संकल्प किया था कि, मैं मां के चरणों में दोबारा आऊंगा। आज मां की पूजा अर्चना की चरणों में प्रणाम किया और यह प्रार्थना भी की कि, हमारे नए मुख्यमंत्री मोहन यादव जी, जगदीश देवड़ा जी और राजेंद्र शुक्ला जी के नेतृत्व में प्रदेश लगातार प्रगति और विकास करता रहे जनकल्याण के काम अच्छे ढंग से होते रहें और वह प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, चुनाव के दौरान मैंने भी जनता के बीच जाकर कई संकल्प व्यक्त किए थे, चाहे वह माता बहन और बेटियों के संबंध में हो, किसानों के संबंध में हो, भांजे-भांजियों के संबंध में हो विकास और बाकी कामों के संबंध में हो। जैसे की अमरकंटक में ही हमने तय किया था कि, माँ नर्मदा लोक बनेगा यह सारे संकल्प पूरे हो और नई सरकार इन संकल्पों को पूरा करेगी। मैं पूरी तरह से सहयोगी बनूंगा और जब जरूरत पड़ेगी तो सरकार का इस ओर ध्यान भी दिलाऊंगा। प्रदेश के सेवक के नाते जनता से मेरे रिश्ते भाई और मामा के हैं। भाई और मामा के रिश्ते परमानेंट होते हैं, उनका पदों से कोई संबंध नहीं होता है। मैं अपने बहनों-भाइयों की भांजे-भांजियों की सेवा में निरंतर लगा रहूंगा. क्योंकि पूरा मध्य प्रदेश हमारा परिवार है और उस परिवार की मां है नर्मदा मैया। हमारा पूरा परिवार आगे बढ़ता रहे सुखी रहे मैं भी अपने पूरे परिवार की प्रदेश की जनता के सेवक के नाते सेवा करता रहूंगा यही कृपा मां की बनी रहे।
ये भी पढ़ें
वीवो-इंडिया व अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 3 और गिरफ्तार