गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Shivraj will complete BJP mission south
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 (16:07 IST)

BJP के मिशन दक्षिण को पूरा करेंगे शिवराज! विकसित भारत संकल्प यात्रा में होंगे शामिल

BJP के मिशन दक्षिण को पूरा करेंगे शिवराज! विकसित भारत संकल्प यात्रा में होंगे शामिल - Shivraj will complete BJP mission south
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब भाजपा के मिशन दक्षिण को पूरा करेंगे। शिवराज दक्षिण के राज्यों में पार्टी की विकसित भारत संकल्प यात्रा में नजर आएंगे। आज दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद शिवराज ने कहा कि पार्टी ने उनको विकसित भारत संकल्प यात्रा में जाने को कहा गया है और वह दक्षिण के राज्यों में जाएंगे।

शिवराज ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष के साथ आगे के काम को लेकर उनकी चर्चा हुई है। पार्टी अध्यक्ष उनको जिस भूमिका में रखेंगे उसको वह पूरा करेंगे। शिवराज ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता के नाते पार्टी उनकी जो भूमिका तय करेगी वह उसको स्वीकार करेंगे। शिवराज ने कहा कि वह राज्य में भी रहेंगे और केंद्र में भी रहेंगे। ऐसे में अब माना जा रहा है कि जल्द ही शिवराज को पार्टी के राष्ट्रीय संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।  

वहीं शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल को लेकर उनकी पार्टी अध्यक्ष के साथ चर्चा हुई है। वहीं कैबिनेट में नए चेहरों को लेकर शिवराज ने कहा कि कहा कि इसका फैसला वह पार्टी तय करेगी।

मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद लगातार शिवराज सिंह चौहान की नई भूमिका को लेकर कयास लगाए जा रहे थे और आज दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद अब यह साफ हो गया है कि पार्टी शिवराज सिंह चौहान का उपयोग राष्ट्रीय राजनीति में करना चाहती है, इसलिए पार्टी ने उन्हें विकसित भारत संकल्प यात्रा की जिम्मेदारी सौंपी है। गौरतलब है कि पिछले दिनों एक इंटरव्यू में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि पार्टी शिवराज सिंह चौहान को उनके कद के मुताबिक नई जिम्मेदारी देगी।

शिवराज मध्यप्रदेश में लगातार थे सक्रिय-दरअसल विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद शिवराज सिंह चौहान लगातार जनता के बीच सक्रिय है और वह आलाकमान को यह मैसेज देने की कोशिश कर रहे है कि वह आज भी मध्यप्रदेश में भाजपा के सबसे लोकप्रिय चेहरे है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री आखिरी पौधारोपण करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने भावुक संदेश देते हुए कहा कि “मित्रो अब विदा, जस की तस धर दीनी चदरिया”। मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद शिवराज सिंह चौहान विदिशा पहुंचे थे जहां पर महिलाएं शिवराज से लिपट कर रोने लगी तो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपने आंसू नहीं रोक पाएं और वह बेहद भावुक नजर आए। इस दौरान शिवराज महिलाओं को ढांढस बांधते हुए नजर आए वहीं महिलाओं ने कहा कि “भैय्या आप क्यों चले गए, मामा जी वापस आना, अपनी बहनों के लिए वापस आना। 

18 साल तक मध्यप्रदेश की बागडोर संभालने शिवराज सिंह चौहान राजनीति के एक मंझे हुए खिलाडी है। मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद शिवराज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी पहचान “भाई और मामा” के रुप में बना कर रखी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी लोगों ने घेर लिया था और मामा-मामा के नारे लगाए थे। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान अपनी गाड़ी से उतरकर लोगों से मिले, इस दौरान कई महिलाएं भावुक हो गई और उन्होंने शिवराज सिंह चौहान से कहा कि अब एक दिन प्रधानमंत्री बनें।
ये भी पढ़ें
COVID new variant : केरल में कोरोना के मामले बढ़े, कर्नाटक ने जारी की गाइडलाइन