मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर सीधी जिले में चप्पल फेंकी...
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के वाहन पर पथराव का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है, इसी बीच उनकी सभा में मंच पर चप्पल फेंकने की खबर सुर्खियों में आ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात 1:00 बजे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा का समापन सीधी के पूजा पार्क में आमसभा के दौरान हुआ, जहां पर मुख्यमंत्री शिवराज के भाषण के दौरान आम जनता के बीच से किसी ने विरोधस्वरूप चप्पल फेंक दी।
स्थिति को भांपते हुए मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में चारों ओर से उन्हें घेर लिया। इसी के चलते सीएम ने कुछ समय के लिए भाषण रोक दिया।
प्रशासन ने रविवार की घटना पर कार्रवाई करते हुए अब तक सामान्य विरोध प्रदर्शन व काले झंडे दिखाने के नाम पर 3 लोगों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ धाराएं लगाई हैं, लेकिन मुख्यमंत्री पर फेंकी गई चप्पल की घटना पर प्रशासन कुछ भी कहने से कतरा रहा है। साथ ही भाजपा कार्यकर्ता भी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।