मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Uttarkashi, Dehradun, Bhagirathi river
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 सितम्बर 2018 (18:10 IST)

उत्तरकाशी में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 13 मरे, 2 घायल

उत्तरकाशी में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 13 मरे, 2 घायल - Uttarkashi, Dehradun, Bhagirathi river
देहरादून। उत्तराखंड में उत्तरकाशी के भटवाड़ी में सोमवार सुबह एक वाहन के भगीरथी नदी में गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए।
 
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोमवार सुबह भटवाड़ी के ग्राम भकौली के ग्रामीण एक टैम्पो ट्रेवलर वाहन से नागदेवता की डोली लेकर गंगोत्री गए थे। वहां से वापस लौटते वक्त संगलाई के पास भूस्खलन होने से सड़क पर मलबा पड़ा होने के कारण टैम्पो ट्रेवलर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन भगीरथी नदी में गिर गया जिसमें 3 महिलाओं सहित 13 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए देहरादून ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर मंगाया जा रहा है।
 
उन्होंने बताया कि वाहन चालक का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस और राज्य आपदा कार्रवाई बल की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्यों में जुटी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अब ज्योतिरादित्य सिंधिया को गोली मारने की धमकी, दिग्विजय ने कहा- कायराना कृत्य