अफगानिस्तान की बांग्लादेश पर ऐतिहासिक सीरीज जीत
देहरादून। करिश्माई लेग स्पिनर राशिद खान (12 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी और समीउल्लाह शेनवारी की 49 रन की बेहतरीन पारी की मदद से अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को दूसरे ट्वंटी 20 मैच में मंगलवार को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। अफगानिस्तान की बंगलादेश पर यह पहली सीरीज जीत है।
बांग्लादेश को आठ विकेट पर 134 रन पर रोकने के बाद फगानिस्तान ने 18.5 ओवर में चार विकेट पर 135 रन बनाकर मैच जीत लिया। राशिद को लगातार दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। राशिद ने पिछले मैच में तीन विकेट लिए थे।
बांग्लादेश की पारी में तमीम इकबाल ने 48 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 43, मुशफिकुर रहीम ने 18 गेंदों में 22 रन और अबू हैदर ने 14 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए। राशिद ने एक फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र 12 रन देकर चार विकेट झटके जबकि मोहम्मद नबी ने 19 रन पर दो विकेट लिए।
मुजीब उर रहमान ने चार ओवर में 15 डॉट बॉल डालते हुए मात्र 15 रन दिए। मोहम्मद शहजाद ने 18 गेंदों पर 24, उस्मान गनी ने 31 गेंदों पर 21, शेनवारी ने 41 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 49 और नबी ने 15 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 31 रन ठोककर अफगानिस्तान को यादगार जीत दिला दी।