रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Shivraj minister says, we had arrangements after death
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Updated : शनिवार, 16 जून 2018 (20:13 IST)

शिवराज की मंत्री बोलीं- हमने तो मौत के बाद की भी व्यवस्था कर दी है...(वीडियो)

शिवराज की मंत्री बोलीं- हमने तो मौत के बाद की भी व्यवस्था कर दी है...(वीडियो) - Shivraj minister says, we had arrangements after death
मध्यप्रदेश के शिवपुरी में राज्य की मंत्री यशोधरा राजे के एक बयान से बड़ी हास्यास्पद स्थिति उत्पन्न हो गई, जब राजे ने कहा कि हमने तो मौत के बाद की भी व्यवस्था कर दी है। 
 
मंत्री यशोधरा शिवराज सरकार की योजनाओं का बखान कर रही थीं। उन्होंने कहा कि सरकार ने मजदूर परिवार के मुखिया की मौत पर 2 लाख रुपए देने का ऐलान किया है, वहीं दुर्घटना में मौत की स्थिति में यह राशि 4 लाख रुपए रहेगी।
 
उन्होंने कहा कि हम सिर्फ अभी की ही बात नहीं कर रहे, भगवान करे आपके परिवार के मुखिया को कुछ हो जाए तो उसकी भी व्यवस्था हमने की है। हमने अंत्येष्टि की भी व्यवस्था की है। दअरसल, उनका आशय सरकार की योजना से था, लेकिन शब्दों के थोड़े से हेरफेर से अर्थ का अनर्थ हो गया। 
 
उल्लेखनीय है कि हाल ही शिवराज सरकार ने घोषणा की है कि मजदूरी करने वाले परिवार के मुखिया की मृत्यु यदि 60 साल से पहले होती है तो उस परिवार को सरकार की ओर से 2 लाख रुपए की मदद दी जाएगी, जबकि दुर्घटना में मृत्यु होने की स्थिति में परिवार को 4 लाख रुपए दिए जाएंगे।