• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. shivraj minister offers bisleri in drought affected Gwalior
Written By
Last Modified: ग्वालियर , शनिवार, 29 जुलाई 2017 (08:23 IST)

ग्वालियर में 'सूखा', शिवराज के मंत्री बोले- मिनरल वाटर भिजवा देंगे

shivraj minister
ग्वालियर। ग्वालियर में पानी की समस्या पर विवादास्पद बयान देते हुए मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री और ग्वालियर के प्रभारी मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि अगर यहां पानी नहीं गिरा तो मिनरल वाटर की बोतल पीने को उपलब्ध कराया जाएगा। 
 
मीडिया ने जब मंत्री से पानी की समस्या का समाधान पूछा तो उन्होंने कहा कि मंत्री ने कहा कि कि अभी तो आप इंतजार कीजिए, गौरीशंकर जहां जाता है वहां बारिश होने लगती है। अगर पानी नहीं गिरा तो हम ट्रेन से पानी लाएंगे और जरुरत पड़ी तो मिनरल वाटर की बोतल पीने को उपलब्ध कराएंगे।
 
प्रभारी मंत्री के इस तरह के बयान से मीडियाकर्मियों के साथ ही वहां मौजूद भाजपा नेता भी सकते में आ गए।
 
उल्लेखनीय है कि ग्वालियर में मानसून की बेरुखी से इस साल सूखे की स्थिति बनती दिखाई दे रही है। यहां तिघरा बांध से पानी की सप्लाई होती है। इस बार तिघरा में पानी का जल स्तर लगातार घटता जा रहा है। इससे शहर में पीने के पानी की स्थिति खराब होने की आशंका है।
ये भी पढ़ें
उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण, अमेरिका-दक्षिण कोरिया ने इस तरह दिया जवाब