• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Shivraj government: Announcement to increase dearness allowance of employees by 4 percent
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 जून 2023 (13:02 IST)

शिवराज सरकार: कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा

Shivraj
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि राज्य के शासकीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत का अंतर है, जिसे समाप्त किया जाएगा।

शिवराज ने शुक्रवार को प्रदेश के सीहोर जिले के भैरुंदा तहसील के गिल्लौर गांव में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। वर्तमान में शासकीय सेवकों को एक जनवरी 2023 से सातवें वेतनमान के तहत 38 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा था। इस एलान के बाद उनका महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत हो जाएगा।
Edited by navin rangiya/(भाषा)