सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. school has stopped education of rape victim
Written By
Last Modified: भोपाल , शुक्रवार, 19 जनवरी 2018 (14:44 IST)

दुष्कर्म पीड़िता मासूम को स्कूल से निकाला

दुष्कर्म पीड़िता मासूम को स्कूल से निकाला - school has stopped education of rape victim
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अपने पिता की हवस का शिकार बनी एक मासूम बच्ची को अब स्कूल से निकालने का मामला सामने आया है।
 
बच्ची (7) के अभिभावकों (उसके चाचा-चाची) के इस मामले में मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग में गुहार लगाने के बाद अब आयोग ने राज्य शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) से रिपोर्ट मांगते हुए स्कूल प्रबंधन को तलब किया है।
 
आयोग के अध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने दूरभाष पर बताया कि मासूम के अभिभावकों के गुरुवार को इस बारे में आयोग में गुहार लगाने के बाद फौरन स्कूल से जवाब मांगा गया। स्कूल का कहना है कि उसने बच्ची को निकाला नहीं है। विरोधाभास को देखते हुए डीपीसी से रिपोर्ट तलब की गई है।
 
उन्होंने बताया कि 23 तारीख को स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों दोनों की बात सुनी जाएगी। इसके पहले कल बच्ची के अभिभावकों ने आयोग में गुहार लगाते हुए कहा था कि बच्ची के साथ उसके पिता ने तीन साल पहले दुष्कर्म किया था, उसके बाद से बच्ची उन्हीं के पास है।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि उसे शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत राजधानी के एक निजी स्कूल में भर्ती किया गया, लेकिन स्कूल ने दो साल पढ़ाने के बाद यह कहते हुए आगे पढ़ाने से मना कर दिया कि बच्ची के अभिभावक के तौर पर उसके पिता का ही नाम होना चाहिए। 
 
बच्ची की चाची ने इसे मानवीय पहलू से जोड़ते हुए कहा कि अगर अभिभावक के तौर पर पिता का नाम दर्ज कराया गया, तो वह अपनी कड़वी यादों को कभी भुला नहीं पाएगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बैंक नोट प्रेस अधिकारी 26 लाख के साथ पकड़ाया