गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. SI writes letter against SP
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Modified: झाबुआ , शुक्रवार, 19 जनवरी 2018 (11:04 IST)

एसपी के खिलाफ एसआई का खुला खत, और कितना सहें...

एसपी के खिलाफ एसआई का खुला खत, और कितना सहें... - SI writes letter against SP
झाबुआ। पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर ने अपने ही एसपी के खिलाफ सनसनीखेज खत लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने शीर्ष अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। 
 
मामला झाबुआ जिले का है, जहां एसआई झिरमल सापल्या ने पुलिस महानिदेशक को खत लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। सापल्या ने अपना दर्द बयां करते हुए यह पत्र सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। 
 
सापल्या ने खत में एसपी महेशचंद जैन पर आरोप लगाए हैं कि व्यक्तिगत द्वेष के चलते साल भर में उनका 6 बार तबादला किया गया। एसआई का कहना है कि इस प्रताड़ना के चलते वह बहुत तनाव हैं और आत्मघाती कदम उठा सकते हैं। 
 
इस संबंध में एसपी की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है, लेकिन एसआई के आरोपों में कितना दम है इस हकीकत से पर्दा तो जांच के बाद ही उठ पाएगा। 
ये भी पढ़ें
इनकम टैक्स घटाओ, जीएसटी बढ़ेगा, समझें क्या है गणित...