गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Kidnapping, kidnapping of youth, Jabalpur

चौंक जाएंगे, अपहरण का लाइव वीडियो

चौंक जाएंगे, अपहरण का लाइव वीडियो - Kidnapping, kidnapping of youth, Jabalpur
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सरेआम एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया गया। इतना ही नहीं यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई।


मामला शहर के तीन पत्ती के व्यस्त चौराहे पर स्थित बोरा ब्रदर्स के पेट्रोल पंप का है, जहां यह घटना मंगलवार देर शाम घटित हुई। पेट्रोल पंप संचालक ने तत्काल समीप ही स्थित पुलिस चौकी में फोन पर सूचना दी। जब चौकी की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो पेट्रोल पंप संचालक ने इस घटना की थाने में दोबारा सूचना दी।

बताया जाता है कि घटना दो घंटे बीत जाने के बाद पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज़ देखे, उसके बाद पूरे जबलपुर शहर की नाकेबंदी कर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस को जांच में पता चला कि भरतीपुर निवासी पवन सोनकर और अप्पू सोनकर की काफी लंबे समय से रंजिश चल रही थी, जिस बात को लेकर अप्पू सोनकर ने पवन सोनकर का अपहरण कर लिया। दोपहर में उसने जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।