सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. BJP MP rides bike without helmat
Written By
Last Modified: भोपाल , गुरुवार, 18 जनवरी 2018 (10:26 IST)

भाजपा सांसद ने बगैर हेलमेट चलाई बाइक, भरा जुर्माना

भाजपा सांसद ने बगैर हेलमेट चलाई बाइक, भरा जुर्माना - BJP MP rides bike without helmat
भोपाल। भोपाल संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा सांसद आलोक संजर ने बगैर हेलमेट के मोटरसाइकल चलाने के मामले में गलती स्वीकारते हुए जुर्माना भर दिया है।
 
संजर ने गुरुवार को कहा कि उनकी जानकारी में मामला आने पर बुधवार को वह स्वयं ही यातायात पुलिस कार्यालय पहुंचे और दो सौ पचपन रुपए का जुर्माना भरा।
 
संजर ने कहा कि वे स्वीकार करते हैं कि यहां एकात्म यात्रा के स्वागत के दौरान उन्होंने मोटरसाइकल चलाई थी और उस दौरान हेलमेट नहीं पहना हुआ था। उन्होंने ट्विटर पर भी इस मामले को लेकर खेद जताया है। इसके अलावा वह कार में सफर के दौरान भी सीट बेल्ट लगाकर ही चलेंगे। उनका मानना है कि यातायात के सभी नियमों का पालन किया जाना चाहिए।
 
राज्य सरकार की ओर से निकाली जा रही एकात्म यात्रा हाल ही में राजधानी भोपाल में थी। इसका जगह जगह स्वागत किया गया था। एक फोटो वायरल हुआ है जिसमें सांसद संजर बाइक चला रहे हैं और पीछे एक नेता उनके साथ हैं। संजर ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। इसके बाद मामला यातायात पुलिस तक पहुंचा और फिर सांसद भी सक्रिय हुए। (वार्ता)
चित्र सौजन्य : ट्विटर