शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. RSS targets on Youth in Madhya Pradesh
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020 (19:56 IST)

CAA के विरोध में युवाओं के शामिल होने पर अलर्ट हुआ संघ, युवाओं को संघ से जोड़ने पर मंथन !

CAA के विरोध में युवाओं के शामिल होने पर अलर्ट हुआ संघ, युवाओं को संघ से जोड़ने पर मंथन ! - RSS targets on Youth in Madhya Pradesh
भोपाल। CAA/NRC  को लेकर देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के युवाओं के शामिल होने के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने युवाओं को साधने की कवायद तेज कर दी है। युवाओं को अधिक से अधिक संघ से जोड़ने की कमान खुद एक तरह से संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अपने हाथों में ले ली है।

सरसंघचालक मोहन भागवत जो इन दिनों भोपाल के प्रवास पर हैं वह युवाओं के बीच संघ के विस्तार पर संघ प्रचारकों से विशेष चर्चा कर रहे हैं। राजधानी के शारदा विहार में हो रही लगातार बैठकों में संघ प्रमुख प्रचारकों और कार्यकर्ताओं के साथ संघ से जुड़ रहे युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें समाज निर्माण के कार्यों में सक्रिय करने की कार्ययोजना पर विस्तार से बात कर रहे है। 
 
भोपाल से पहले सरसंघचालक गुना में आयोजित आरएसएस के युवा संकल्प शिविर में शामिल हुए थे। शिविर में युवाओं को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने कहा था युवा अपना जीवन देश और समाज के हित में कार्य कर सार्थक बनाएं। उन्होंने युवाओं से आव्हान किया था कि वह व्यक्तिगत स्वार्थ त्याग कर राष्ट्र के उत्थान में सहयोगी बनें, अगर युवा अपने समय का छोटा हिस्सा भी राष्ट्रहित के काम में लगाने का संकल्प लें तो भारत विश्वगुरु बनकर उभरेगा। 
उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि परतंत्र भारत में जब भी कोई नागरिक आजादी की बात करता था तो वह पूरे भारत की आजादी की बात करता था न कि अपने क्षेत्र विशेष की। संघ से जुड़े लोग बताते है कि इस दौरान जब एक युवा ने संघ प्रमुख से CAA और NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन को लेकर सवाल किया तो उन्होंने साफ कहा कि डरने की जरूरत नहीं है, युवाओं को हर स्थिति में अपना पक्ष मजबूती के साथ रखना चाहिए।  
 
युवाओं का संघ की ओर बढ़ा रुझान - संघ के मुताबिक युवा वर्ग बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ रहा है। जनवरी 2019 से जनवरी 2020  के बीच केवल मध्यभारत में 1700  से ज्यादा युवाओं ने अपना पंजीयन करवाया। जिसमें से 270 युवा सक्रिय रुप से संघ कार्य से जुड़े। वर्ष 2015 में संघ के प्राथमीक वर्ग (7 दिवसीय प्रशिक्षण) में 80,000 शिक्षार्थी शामिल हुए थे। 2018-19 में यह संख्या बढ़कर 93744 हो गयी। वर्तमान में संघ की 59266 शाखाएं देश भर में संचालित की जा रही हैं, जिसमें से 66% विद्यार्थी शाखाएं हैं। इसके साथ हीं युवाओं के लिए साप्ताहिक एवं मासिक मिलन भी आयोजित किये जाते हैं, इसमें डॉक्टर, इंजिनियर, वकील जैसे विभिन्न व्यवसयिक गतिविधियों से जुड़े युवा बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं।