शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. rain in Betul
Written By
Last Modified: बैतूल , गुरुवार, 20 जुलाई 2017 (11:51 IST)

बारिश से तबाही! मध्यप्रदेश के बैतूल में आंधी, बारिश से फसलें बर्बाद...

बारिश से तबाही! मध्यप्रदेश के बैतूल में आंधी, बारिश से फसलें बर्बाद... - rain in Betul
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के अठनेर तहसील क्षेत्र में हुई तेज बारिश और आंधी के चलते यहां के दो दर्जन गांव की फसलें तबाह हो गई हैं। 
 
गांव के किसानों ने बताया कि बुधवार को तेज बारिश और आंधी के चलते मक्का, सोयाबीन और कपास की फसल जमींदोज हो गई। अब यह फसल कैसे खड़ी हो उस जद्दोजहद में किसान जुट तो गए, परंतु सरकारी विभाग का इस ओर कोई ध्यान नही है। इन परिस्थितियों में किसानों का गुस्सा सरकार के प्रति बढ़ता जा रहा है, परंतु प्रशासन इस ओर ध्यान देने तैयार नही दिख रहा है।
 
इधर कृषि विभाग ने कहा है खेतों में तेज हवा के साथ मक्का सहित अन्य फसल गिर गई है उसे देखने के लिए अधिकारियों को भेजा जाएगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कबाड़ में करोड़ों रुपए का सोना...