शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Policeman suspended for sending objectionable photo
Written By
Last Modified: नीमच , गुरुवार, 23 जून 2016 (15:09 IST)

पुलिसकर्मी ने वॉट्सएप पर डाला अश्लील फोटो

पुलिसकर्मी ने वॉट्सएप पर डाला अश्लील फोटो - Policeman suspended for sending objectionable photo
नीमच (मप्र)। जिला पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों के एक वॉट्सएप समूह में अश्लील फोटो पोस्ट करने के मामले में पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि एएसआई मांगीलाल पंवार को जिले के पत्रकारों के एक वॉट्सएप ग्रुप में अश्लील फोटो पोस्ट करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित किया गया है। 
 
जिले के पत्रकार हरीश अहीर प्रेस ग्रुप में बुधवार शाम को एएसआई मांगीलाल पंवार द्वारा 4 अश्लील फोटो पोस्ट की गई जिसे देखकर ग्रुप का हर सदस्य भौंचक्क रह गया। इन फोटो के पोस्ट होते ही ग्रुप एडमिन पत्रकार अहीर ने इस पर जमकर आपत्ति व्यक्त की।
 
इस पर एएसआई पंवार ने यह कहते हुए माफी मांगी की कि वे फोटो ‘डिलीट’ करना चाहते थे लेकिन गलती से वह ‘सेंड’ हो गई। इसके बाद ग्रुप में विवाद छिड़ गया। इस पर ग्रुप एडमिन अहीर ने ग्रुप ही खत्म कर दिया। 
 
इधर इस ग्रुप से पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह स्वयं भी जुड़े थे। उन्होंने मामले में स्वत: कार्रवाई करते हुए एएसआई को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
#webviral नगालैंड के अलग झंडे और पासपोर्ट का सच!