शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Police broke the houses of those who spit on Mahakal's ride
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 जुलाई 2023 (14:53 IST)

उज्जैन में महाकाल की सवारी में शामिल भक्तों पर थूका था, पुलिस ने तोड़ा घर

उज्जैन में महाकाल की सवारी में शामिल भक्तों पर थूका था, पुलिस ने तोड़ा घर - Police broke the houses of those who spit on Mahakal's ride
उज्जैन। इसी बीते सोमवार को कुछ युवकों ने महाकाल की सवारी में भक्तों पर थूक दिया था। इसके परिणामस्वरूप पुलिस ने उनके मकानों को जमींदोज करने का काम आज बुधवार सुबह से नगर निगम की टीम के साथ किया। पुलिस थाना खाराकुआं में अदनान और 2 नाबालिगों पर केस दर्ज हुआ था।
 
पुलिस द्वारा आज बुधवार सुबह अदनान का मकान तोड़ने की कार्रवाई हुई। कल मंगलवार को नगर निगम ने अदनान के पिता मोहम्मद हुसैन के नाम से नोटिस जारी किया था जिसमें मकान के काफी हिस्से को अवैध बताया गया था।
 
पुलिस ने आज सुबह पहले तो फ्लैग मार्च निकाला और ढोल-ढमाके से गुंडे को चेतावनी देते हुए सुबह 10.30 बजे मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। इस मामले को लेकर हिन्दू संगठनों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। सीएम शिवराजसिंह तक मामला पहुंचा और मकान तोड़ने की कार्रवाई हुई।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
mumbai rain: 'ऑरेंज अलर्ट' के बीच मुंबई के कई हिस्सों में भारी बारिश, रेल सेवाएं हुईं प्रभावित