शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. PCC Chief Jitu Patwari's big allegation regarding Mhow incident
Last Modified: शुक्रवार, 13 सितम्बर 2024 (18:38 IST)

महू कांड को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बड़ा आरोप, घटना में भाजपा नेताओं के रिश्तेदार शामिल

महू कांड को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बड़ा आरोप, घटना में भाजपा नेताओं के रिश्तेदार शामिल - PCC Chief Jitu Patwari's big allegation regarding Mhow incident
भोपाल। इंदौर के महू में 2 ट्रेनी आर्मी के अफसरों को बंधक बनाकर उनकी महिला मित्र के साथ गैंगरेप मामले को लेकर कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दावा कि घटना के आरोपी भाजपा नेता के रिश्तेदार है। जीतू पटवारी ने कहा कि जब भी महिलाओं से अत्याचार या रेप होता है तो भाजपा के नेताओं के नाम सामने आते है। महू की घटना में भाजपा नेताओं के रिश्तेदारं के नाम सामने आए है। पूरे मामले में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह भामर दूसरे भाजपा नेताओं के रिश्तेदार और कार्यकर्ताओं के नाम आए है।  

पीसीसी चीफ ने आरोप लगाया कि प्रदेश में माफिया बेलगाम हो चुके है और गैंगरेप जैसी घटनाओं को अंजाम दे  रहे है और उन्हें सरकार, प्रशासन और पुलिस किसी का डर नहीं है। सरकार ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को खुली छूट दे रखी है, चाहे दलितों के अत्याचार के मामले हो या महिला के अत्याचार का मामला हो। मध्यप्रदेश महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित प्रदेश बन गया है।

वहीं पीसीसी चीफ के बयान पर भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि जीतू पटवारी अपनी कुर्सी बचाने के लिए झूठ बोल रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को कांग्रेस के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। भाजपा सरकार में कानून का राज है और कानून के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
 
ये भी पढ़ें
नर्मदा तट पर बसे धार्मिक नगरों और स्थलों के आसपास मांस-मदिरा का उपयोग न हो - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव