शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Nisarg Cyclone will create havoc in Madhay Pradesh
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : मंगलवार, 2 जून 2020 (13:28 IST)

Nisarg Cyclone : निसर्ग तूफान मध्यप्रदेश में भी मचा सकता है तबाही, इंदौर,उज्जैन संभाग में सबसे अधिक होगा असर

70 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी तेज हवाएं : मौसम विभाग

Nisarg Cyclone : निसर्ग तूफान मध्यप्रदेश में भी मचा सकता है तबाही, इंदौर,उज्जैन संभाग में सबसे अधिक होगा असर - Nisarg Cyclone will create havoc in Madhay Pradesh
भोपाल। अरब सागर से उठने वाला निसर्ग तूफान मध्यप्रदेश में भी तबाही मचा सकता है। तूफान का सबसे ज्यादा पश्चिमी मध्यप्रदेश में देखने को मिलेगा। वेबदुनिया से बातचीत में भोपाल मौसम केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके शाह कहते हैं कि तूफान का असर प्रदेश में दिखाई देना शुरु हो गया है और धार के सरदारपुर में 10 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।
 
इसके साथ चक्रवात के असर के चलते इंदौर और उज्जैन संभाग के कई जिलों में बारिश का दौर रूक रूक कर लगातार जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक तूफान का सबसे अधिक असर इंदौर, उज्जैन संभाग में दिखाई देगा जहां भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है।
 
वेबदुनिया से बातचीत में पीके शाह कहते हैं कि निसर्ग तूफान का असर पश्चिमी मध्यप्रदेश में आने वाले इंदौर, उज्जैन, भोपाल और होशंगाबाद संभाग में दिखना शुरु हो गया है और  इसके प्रदेश में 4 से 5 जून के आसपास पहुंचने की संभावना है। तूफान के चलते 70 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ अतिभारी बारिश होने का अनुमान है। तूफान के चलते पश्चिमी मध्यप्रदेश में बारिश का दौर शुरु हो गया है।
 
निसर्ग तूफान के आगे बढ़ने का असर इंदौर, उज्जैन और भोपाल सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों  में दिखना शुरु हो गया है। वह कहते हैं कि मौसम विभाग तूफान पर नजर रखे हुए है। भोपाल और इंदौर संभाग में कई जिलों में आसमान पर बादलों ने अपना डेरा जमा लिया है जिससे पारा भी लुढ़क गया है जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।