रविवार, 1 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Night curfew will be lifted in Madhya Pradesh soon, Home Minister Narottam Mishra gave indications
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022 (12:23 IST)

मध्यप्रदेश में जल्द हटेगा नाइट कर्फ्यू, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए संकेत

मध्यप्रदेश में जल्द हटेगा नाइट कर्फ्यू, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए संकेत - Night curfew will be lifted in Madhya Pradesh soon, Home Minister Narottam Mishra gave indications
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के लगातार कम होते मामलों के बाद सरकार जल्द ही नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला करने जा रही है। सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले कम होने के बाद लगाए गए सभी प्रतिबंध करीब-करीब हटा दिए गए है। जल्द ही समीक्षा बैठक कर नाइट कर्फ्यू हटाने पर भी फैसला किया जाएगा।
 
गौरतलब है कि कोरोना के लगातार कम होते केस के बाद सरकार ने नाइट कर्फ्यू को छोड़कर पहले ही सभी तरह के प्रतिबंध हटा लिए है। वर्तमान में रात 11 बजे से सुबह 5 तक नाइट कर्फ्यू चल रहा है।

वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 888 नए केस मिल हैं‌, जबकि 2,715 लोग ठीक हुए हैं। प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर 1.45 फीसदी और रिकवरी रेट 97.60 फीसदी है। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 9,706 है। पिछले 24 घंटे में 61,170 टेस्ट हुए है।
 
ये भी पढ़ें
केजरीवाल का कुमार विश्वास पर तंज, इस कवि का शुक्रिया जिसने आतंकी पकड़ लिया