रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. kerala and Andhra pradesh Coronavirus Update
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022 (22:31 IST)

Coronavirus Update : केरल में 8655, आंध्र प्रदेश में कोरोना के 528 नए मामले

Coronavirus Update : केरल में 8655, आंध्र प्रदेश में कोरोना के 528 नए मामले - kerala and Andhra pradesh Coronavirus Update
तिरुवनंतपुरम/ अमरावती। केरल में बृहस्पतिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संक्रमण के 8655 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 64,49,026 हो गई। राज्य में बीते कुछ दिन संक्रमण के मामलों में मामूली वृद्धि देखी गई थी, लेकिन अब दैनिक मामलों की संख्या गिरकर 10 हजार से कम हो गई है।

वहीं आंध्र प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के 528 नए मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन रोगियों की संख्या गिरकर 10 हजार से कम हो गई है। केरल में मंगलवार को संक्रमण के 11,776 और बुधवार को 12,223 मामले सामने आए थे।

केरल में बृहस्पतिवार को संक्रमण से 319 रोगियों की मौत भी हुई, जिसके बाद मृतकों की कुल तादाद 63,338 हो गई है। बुधवार से 22,707 लोगों के कोरोनावायरस संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 62,85,477 हो गई है। जबकि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 99,424 है।

वहीं, आंध्र प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के उपचाराधीन रोगियों की संख्या बृहस्पतिवार को 35 दिन बाद गिरकर 10 हजार से कम हो गई है। जबकि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की तादाद 9,470 है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में सुबह 9 बजे से पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 528 नए मामले सामने आए। इसके अलावा 1,864 लोग संक्रमण से उबरे, जबकि दो और रोगियों की मौत हुई।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोनावायरस संक्रमितों की कुल संख्या 23,15,030 हो गई, जबकि ठीक हो चुके लोगों की तादाद 22,90,853 हो गई है। अब तक कुल 14,707 लोगों की संक्रमण से जान जा चुकी है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली को दहलाने की साजिश, सीमापुरी में संदिग्ध बैग में IED मिला