• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. murena crime police
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 जून 2017 (15:48 IST)

मुरैना में दिनदहाड़े गोलीबारी, दहशत (वीडियो)

murena
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना शहर में दो सगे भाइयों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर दिनदहाड़े गोलीबारी के बाद पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। इस घटना के बाद पूरे शहर में दहशत फैल गई। 
 
गोलीबारी में एक महिला सहित दो लोग घायल हैं। मुरैना पुलिस सूत्रों के अनुसार स्थानीय निवासी कालीचरण शर्मा और गुलाबचंद्र शर्मा दो सगे भाई हैं। दोनों के संयुक्त रूप से दो मैरिज गार्डन हैं, लेकिन दोनों ही गार्डनों पर एक भाई कालीचरण अपना कब्जा किए हुए था। दूसरा भाई गुलाबचंद अपने हिस्से के एक गार्डन की मांग कर रहा था।
 
 
बताया जाता है कि इसी को लेकर लेकर मंगलवार को कालीचरण ने शहर के कई गुंडों को बुलाकर गुलाब के घर पर दिनदहाड़े हमला कर गोलीबारी करवाई, जिसमें गुलाब और उनकी पत्नी कमला घायल हो गए। पुलिस ने देर रात कमला की रिपोर्ट पर कालीचरण और उसके बेटे अभिषेक समेत छह लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
जेवराती मांग से सोना और चांदी मजबूत