गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. mp dead bodies of 5 members of same family found hanging at home
Written By
Last Modified: रविवार, 23 अगस्त 2020 (21:22 IST)

दर्दनाक खबर...एक परिवार के 5 लोगों के शव फांसी के फंदों पर लटके मिले

दर्दनाक खबर...एक परिवार के 5 लोगों के शव फांसी के फंदों पर लटके मिले - mp dead bodies of 5 members of same family found hanging at home
टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर खरगापुर में मध्यप्रदेश सरकार की नौकरी से सेवानिवृत्त हुए एक व्यक्ति सहित उसके परिवार के 5 लोगों के शव रविवार सुबह उनके घर में फांसी के फंदों पर लटके मिले।
 
टीकमगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने बताया कि खरगापुर में आज सुबह धर्मदास सोनी (62) के परिवार के सभी 5 सदस्यों के शव पुलिस को दो कमरों में फांसी पर लटके हुए मिले हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों में धर्मदास सोनी, उनकी पत्नी पूना (55), उनका बेटा मनोहर (27), बहू सोनम (25) एवं चार साल का पोता सान्निध्य शामिल है।
 
खरे ने कहा कि जब परिवार के सदस्य सुबह देर तक नहीं जागे, तो उनके पड़ोसियों ने खरगापुर पुलिस थाने को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि जिस घर में ये लोग मृत पाए गए हैं, उसमें अंदर से ताला लगा था।
 
खरे ने बताया कि कुंडी तोड़कर पुलिस ने दरवाजा खोला और सान्निध्य का शव खिड़की की ग्रिल से और बाकी 4 लोगों के शव छत पर बने हुकों से लटकते हुए पाए। उन्होंने कहा कि मनोहर का शव एक कमरे में लटका मिला जबकि बाकी चार शव दूसरे कमरे में लटके मिले।
 
खरे ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला सामूहिक आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है।
 
उन्होंने कहा कि हम विभिन्न कोणों से उनकी मौत के कारणों की जांच कर रहे हैं और विस्तृत जांच के बाद ही घटना की सच्चाई सामने आएगी। खरे ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
 
इसी बीच खरगापुर पुलिस थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि धर्मदास मध्यप्रदेश पशुपालन विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे।
 
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कुछ समय पहले धर्मदास ने दो एकड़ जमीन बेची थी, जिसके पैसों से उसका बेटा मनोहर खरगापुर में एक दुकान खरीदना चाह रहा था जिससे वह अपना कुछ व्यवसाय शुरू कर सके।
 
शर्मा ने कहा कि धर्मदास इसके लिए तैयार नहीं था, जिसके कारण पिता-पुत्र में मनमुटाव की बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि हालांकि घटना के सही कारण विस्तृत जांच के बाद स्पष्ट होंगे। घटना की जानकारी मिलने पर टीकमगढ़ जिले के कलेक्टर सुभाष द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे मौके पर पहुंचे। (भाषा)