सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Meeting today in Delhi regarding new DGP of Madhya Pradesh
Last Modified: गुरुवार, 21 नवंबर 2024 (11:43 IST)

मध्यप्रदेश के नए DGP को लेकर दिल्ली में आज बैठक, अजय कुमार शर्मा समेत 9 IPS अफसर रेस में

मध्यप्रदेश के नए DGP को लेकर दिल्ली में आज बैठक, अजय कुमार शर्मा समेत 9 IPS अफसर रेस में - Meeting today in Delhi regarding new DGP of Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस का नया डीजीपी कौन होगा इसको लेकर आज दिल्ली में बैठक होने जा रही है। नए डीजीपी को लेकर प्रदेश सरकार ने केंद्र में डीओपीटी को 9 नामों का पैनल भेज दिया है जिसमें डीजी ईओडब्ल्यू अजय कुमार शर्मा, डीजी होमगार्ड अरविंद कुमार, पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष कैलाश चंद्र मकवाना, डीजी जेल जीपी सिंह, पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी उपेंद्र कुमार जैन, स्पेशल डीजी वरुण कपूर, स्पेशल डीजी आलोक रंजन, डीजी महिल सेल प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव, एडीजी योगेश मुद्ग़ल के नाम शामिल हैं।

प्रदेश के नए डीजीपी की दौड़ में सीनियर आईपीएस अफसर अजय शर्मा का नाम सबसे आगे है। 1989 बैच के IPS अफसर अजय शर्मा वर्तमान में डीजी ईओडब्ल्यू है और वह अगस्त 2026 में रिटारयर होंगे। वहीं 1988 बैच के IPS अफसर कैलाश मकवाना भी नए डीजीपी की रेस में आगे है। वर्तमान में कैलाश मकवाना हाउसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमैन है। राज्य सरकार ने जिन IPS अफसरों के नाम डीओपीटी को भेजे है उनमें सभी अधिकारियों ने अपनी 30 वर्ष की सेवा पूरी कर ली है।

प्रदेश के वर्तमान डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना 30 नवंबर के रिटायर हो रहे है। डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना मार्च 2022 से इस पद है और उनकी नियुक्ति संघ लोक सेवा आयोग के पैनल से हुई थी और करीब ढ़ाई साल तक प्रदेश के डीजीपी पद रहकर अपना कार्यकाल 30 नवंबर को पूरा करेंगे।

माना जा रहा है कि नए डीजीपी का नाम अगले एक-दो दिन में सामने आ जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 24 नवंबर से विदेश दौरे पर जा रहे है, ऐसे में नए डीजीपी का नाम उससे पहले फाइनल हो जाएगा। ऐसे में 30 नवंबर से पहले से नवनियुक्त डीजीपी वर्तमान डीजीपी के ओएसडी के तौर पर काम करेंगे।  
 
ये भी पढ़ें
बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति चयन प्रक्रिया में अनियमितताएं, हाईकोर्ट में चुनौती की तैयारी