• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Martyr Nilesh Dhakad fiance sucide
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 दिसंबर 2017 (14:37 IST)

शहीद नीलेश धाकड़ की मंगेतर ने खुदकुशी की

Martyr Nilesh Dhakad
सोनकच्छ तहसील के ग्राम घिचलाय निवासी सैनिक नीलेश धाकड़ की मौत के बाद सदमे में आई मंगेतर ज्योति उर्फ रानी धाकड़ ने खुदकुशी कर ली। गुरुवार को ही शहीद नीलेश का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था। 
 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नीलेश की मौत की खबर सुनने के बाद हाटपीपल्या के बरखेड़ासोमा गांव में रहने वाली ज्योति सदमे में आ गई थी और उसने अन्न जल त्याग दिया था। वह गुमसुम रहने लगी थी। परिवार के लोगों ने उसे समझाने का भरसक प्रयास किया था।
 
पुलिस के मुताबिक ज्योति ने शनिवार सुबह 5 बजे खुदकुशी कर ली। समाज के लोगों के मुताबिक रानी की 28 अप्रैल को नीलेश के साथ शादी होने वाली थी, लेकिन इसी बीच, नीलेश की मौत की खबर ने उसे पूरी तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें
राहुल बोले, प्रधानमंत्री के भाषणों में विकास गुम क्यों है...