शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh : Police Encounter two female Naxalites in in Balaghat
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शनिवार, 12 दिसंबर 2020 (12:37 IST)

बालाघाट में पुलिस ने दो महिला नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया,गृहमंत्री ने दी बधाई

बालाघाट में पुलिस ने दो महिला नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया,गृहमंत्री ने दी बधाई - Madhya Pradesh : Police Encounter two female Naxalites in in Balaghat
भोपाल। मध्यप्रदेश के बालाघाट में पुलिस ने दो महिला नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। बालाघाट के एसपी अभिषेक तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कितनापुर थाना क्षेत्र में आने वाले बोरवन के जंगल में पुलिस मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गई है जिनके पास से इंसास राइफल,गोला बारूद और बड़े  पैमाने पर नक्सली सामग्री भी बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी बोरवन जंगल से सटे क्षेत्र में नक्सली दलम के मूवमेंट की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस पार्टी भेजी गई थी इसके बाद देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी और आज सुबह सर्चिंग में दो महिला नक्सलियों के शव बरामद हुए है। 
 
एसपी अभिषेक तिवारी के मुताबिक मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली शोभा मलाजखंड आलम और सावित्री दररेक्सा दलम से जुड़ी हुई थी। पुलिस को इस इलाके 10 से 12 नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी। बालाघाट एसपी के मुताबिक जिले में नक्सली मूवमेंट छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की ओर से बढ़ रहा है। देर रात हुई इस मुठभेड़ के बाद बाद पुलिस पूरे इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है। 
 
घटना के बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बालाघाट पुलिस को बधाई दी। गृहमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि मध्यप्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ हमारा अभियान जारी है और किसी भी सूरत में नक्सलियों को प्रदेश में पनपने नहीं दिया जाएगा। मध्यप्रदेश हमेशा से शांति का टापू रहा है और यहां की शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों का आगे भी यहीं हश्र होगा। 
 
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर में रातभर बर्फबारी, जवाहर टनल में जमीन पर जमी 9 इंच बर्फ