गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh news, drummer Srishti Patidar
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 अगस्त 2016 (00:24 IST)

इंदौर की युवती ने तोड़ा ड्रम बजाने का विश्व रिकॉर्ड

Madhya Pradesh news
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर की एक जुनूनी युवती ने 24 घंटे से ज्यादा वक्त तक लगातार ड्रम बजाकर मैक्सिको की एक महिला के नाम दर्ज विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
 
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्‍स के दक्षिण-पूर्व एशिया प्रमुख मनीष विश्नोई ने बताया कि सृष्टि पाटीदार (21) ने कल इंदौर में ड्रम बजाना शुरू किया था। 
 
उन्होंने 24 घंटे 12 मिनट से ज्यादा वक्त तक लगातार ड्रम बजाकर पुराने विश्व रिकॉर्ड को आज तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मैक्सिको के टेम्पिको शहर में सोफिया मॉन्टेरो ने 22 मार्च 2015 को 24 घंटे 12 मिनट तक लगातार ड्रम बजाने का विश्व रिकॉर्ड कायम किया था, जिसे आज सृष्टि ने अपने नाम कर लिया। 
 
विश्नोई ने बताया कि गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्‍स ने सृष्टि के नाम नए विश्व रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि सृष्टि ने इंजीनियरिंग में स्नातक उपाधि हासिल की है। उसे जुनून की हद तक ड्रम बजाने का शौक है।