गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh Indore-Ahmedabad highway
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 अगस्त 2020 (16:17 IST)

Rain in mp : भारी बारिश का दौर जारी, इंदौर-अहमदाबाद मार्ग बंद

Rain in mp : भारी बारिश का दौर जारी, इंदौर-अहमदाबाद मार्ग बंद - Madhya Pradesh Indore-Ahmedabad highway
झाबुआ। मध्यप्रदेश के आदिवासी क्षेत्र झाबुआ जिले में लगातार 2 दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है।
 
झाबुआ जिले के थांदला में फकरी कॉलोनी में भारी बारिश के चलते पूरी कॉलोनी में पानी भर गया है तो पेटलावद तहसील के बाछीखेड़ा में भारी बारिश के चलते एक तालाब फूट गया है। इंदौर से अहमदाबाद का रास्ता माछलिया घाट के ऊपर धूलेट में पुलिया पर पानी आ जाने से सुबह से ही बंद है, जिसके चलते इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 49 पर आवागमन बंद है और इस पुलिया के दोनों और गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। 
 
जिले में अब तक कुल 610 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है, जबकि जिले में 772 मिमी वर्षा की कुल  आवश्यकता होती है। जिले में कुल 24 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। आज भी लगातार बारिश का क्रम जारी है। जिले की पंपावती, पद्मावती, नौगांवा, माही आदि नदियां पूरे उफान पर बह रही हैं। माही सागर पर बने कालिकराय और माही डेम में पानी अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।
 
भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार झाबुआ जिले में पिछले चौबीस घंटों में झाबुआ में 23.4 मिमी, रामा में 41.8, थांदला में 66.8, पेटलावद में 85.6, रानापुर में 25 तथा मेघनगर में 32 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates: तेलंगाना में संक्रमण के मामले 1 लाख के पार