गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh COVID 19 Alert - Jabalpur lockdown closed
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शनिवार, 21 मार्च 2020 (11:11 IST)

जबलपुर में 4 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लॉकडाउन, SP अमित सिंह की अपील, घरों में रहें लोग

जबलपुर में 4 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लॉकडाउन, SP अमित सिंह की अपील, घरों में रहें लोग - Madhya Pradesh COVID 19 Alert - Jabalpur lockdown closed
जबलपुर में कोरोना के 4 पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। संक्रमण को और फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने उस इलाके को लॉकडाउन कर दिया है जहां पर संक्रमति परिवार मिला है। वेबदुनिया से बातचीत जबलपुर एसपी अमित सिंह ने बताया कि पुलिस ने लार्डगंज इलाके में पांच किलोमीटर के दायरे को पूरी तरह लॉकडाउन कर लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है।
 
शहर में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद खुद एसपी अमित सिंह देर रात सड़कों पर उतरे और लोगों से अपील की कि वह अपने घरों से नहीं निकले और पुलिस प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। एसपी अमित सिंह ने वेबदुनिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि वह किसी भी प्रकार से डर नहीं न ही किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान दें। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र उपाय इसको लेकर जागरुक होना और संक्रमित लोगों से दूरी बनाना है।
 
वेबदुनिया से बातचीत में एसपी अमित सिंह कहते हैं कि जबलपुर के लिए आने वाले दिन काफी नाजुक हो सकते है क्योंकि संक्रमित लोगों ने काफी लोगों से मुलाकात की है ऐसे में लोगों को और सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने पूरे जबलपुर के लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों में ही रही विशेषकर घर के बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखे।
 
 शहर में एक साथ चार पॉजिटिव केस सामने आने के बाद प्रशासन प्रभावित इलाकों के सेनिटाइड करने के काम में जुट गया है।
 
चारों पॉजिटिव आइसोलेशन वार्ड में - जबलपुर में विदेश यात्रा से लौटे चार लोगों में कोरोना कोविड -19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है।  जो चार शख्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए है उनमें से तीन एक ही परिवार के सदस्य है जो दुबई से भारत लौटे थे। वहीं एक अन्य शख्स जिसमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है वह जर्मनी, फांस और स्विट्जरलैंड यात्रा कर दिल्ली से होते हुए जबलपुर पहुंचा था। इन सभी को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। 
 
पीड़ितों में तीन राइट टाउन इलाके के सराफा कारोबारी परिवार से है। सरार्फा कारोबारी परिवार के तीन सदस्यों को पॉजिटिव होने के बाद शहर का सराफा कारोबारियों ने प्रशासन को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।