• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Ban on meeting of prisoners in MP
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 मार्च 2020 (07:16 IST)

Corona virus: मध्यप्रदेश की जेलों में कैदियों से मुलाकात पर लगा प्रतिबंध

Corona virus
भोपाल। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर मध्यप्रदेश की जेलों में कैदियों से उनके परिजन और अन्य आगंतुकों की मुलाकात पर 31 मार्च तक प्रतिबंध लगा दिया गया है।
प्रदेश के जेल मुख्यालय ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर प्रदेश के सभी जेल अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए कैदियों से आगंतुकों की मुलाकात को रोक दिया जाए। यह आदेश प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा की गई सलाह के आधार पर लिया गया है।
 
जेल मुख्यालय ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के खतरे के बारे में कैदियों के परिवारजनों और अन्य आगंतुकों को परामर्श देने के लिए भी कहा है। मालूम हो कि प्रदेश के जेलों में बंद कैदियों से मुलाकात करने के लिए प्रतिदिन हजारों लोग जेलों में पहुंचते हैं।
ये भी पढ़ें
Corona Virus Live Updates : जनता कर्फ्यू के लिए भारत तैयार, नहीं चलेंगी ट्रेनें