15 साल से लिव इन में थे, 3 प्रेमिकाओं से रचाया ब्याह, वायरल हुआ शादी का कार्ड
अलीराजपुर। मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में 15 साल से लिव-इन में रहने के बाद अपने 6 बच्चों की उपस्थिति में 3 प्रेमिकाओं से एक ही मंडप में विवाह कर लिया। दूल्हे के साथ तीन दुल्हनों और उनकी शादी के कार्ड की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
अलीराजपुर के नानपुर गांव के पूर्व सरपंच समरथ मौर्या ने जनजातीय परंपराओं के मुताबिक एक मंडप में तीनों प्रेमिकाओं के साथ ब्याह रचाया है। शादी में इनके 6 बच्चे भी बारातियों के साथ जमकर थिरके।
दूल्हे समरथ के अनुसार वह 15 साल पहले बहुत गरीब था। इसलिए शादी नहीं कर पाए। अब कर रहे हैं ताकि अपनी संस्कृति और परंपराओं का पालन कर सकें।
उल्लेखनीय है कि आदिवासी भिलाला समुदाय में लिव-इन में रहने और बच्चे करने की छूट है, लेकिन जब तक विधि-विधान से शादी नहीं होती, तब तक समाज के मांगलिक प्रसंगों में शामिल होने की इजाजत नहीं होती। इसलिए समरथ मौर्या अपनी प्रेमिकाओं के साथ अब शादी रचा रहे हैं।