• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Loksabha speaker Sumitra Mahajan son cheated
Written By
Last Modified: इंदौर , शुक्रवार, 27 मई 2016 (11:41 IST)

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के बेटे के साथ धोखाधड़ी

Loksabha speaker
इंदौर। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के बेटे के साथ यूएई स्थित शारजाह के एक व्यापारी द्वारा धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में इंदौर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 
 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी ने बताया कि महाजन के पुत्र और मध्यप्रदेश फ्लाइंग क्लब के सचिव मिलिंद महाजन की शिकायत पर शारजाह के आनंद सुब्रमण्यम के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। 
 
महाजन ने फ्लाइंग क्लब की ओर से आनंद से संपर्क किया था। उन्होंने आरोपी से फ्लाइंग क्लब के एक विमान के लिए एक अच्छी क्वालिटी का इंजन मंगवाया था। इसके लिए 34 हजार 900 अमेरिकन डॉलर का अग्रिम भुगतान भी कर दिया था। 
 
उन्होंने बताया कि इस पर आनंद ने इंजन की कंपनी और गुणवत्ता अच्छी बताई। मगर लंबे समय तक जब डिलीवरी नहीं हुई, तो फ्लाइंग क्लब के कुछ सदस्य जांच के लिए भेजे गए। इसके बाद पता चला कि जिस कंपनी का इंजन दिलवाने की बात हुई थी, उस कंपनी को इस डील की जानकारी ही नहीं थी।
ये भी पढ़ें
किशोर को नंगा कर पीटा, यौन उत्पीड़न भी किया...