मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Kisan Aandolan : who is Shivkumar Sharma Kakkaji
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 जून 2017 (12:37 IST)

जानिए कौन किसान आंदोलन के अगुवा शिवकुमार शर्मा उर्फ कक्काजी

जानिए कौन किसान आंदोलन के अगुवा शिवकुमार शर्मा उर्फ कक्काजी - Kisan Aandolan : who is Shivkumar Sharma Kakkaji
मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन ने शिवराज सरकार को नाको तले चने चबवा दिए हैं। आंदोलनकारी किसानों और सरकार के बीच जनता का हाल बेहाल है। आंदोलनकारियों की रणनीति के आगे सरकार की एक नहीं चल रही है। आइए जानते हैं कौन हैं किसान आंदोलन के अगुवा शिवकुमार शर्मा उर्फ कक्काजी।
 
शिवकुमार शर्मा उर्फ कक्का जी का जन्म मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के ग्राम मछेरा खुर्द में 28 मई 1952 को हुआ था। एक किसान परिवार में जन्में कक्का जी ने अपनी शिक्षा जबलपुर में पूरी की।
 
जबलपुर विश्वविद्यालय से लॉ ग्रेजुएट और एमए राजनीति शास्त्र की शिक्षा प्राप्त शिवकुमार शर्मा उर्फ कक्का जी छात्र राजनीति में शरद यादव के साथ जुड़े रहे। वे जेपी आंदोलन और इमरजेंसी के दौरान भी वह कई बार जेल जा चुके हैं। 
 
उन्होंने 1981 में मध्य प्रदेश सरकार की विधि बोर्ड में सलाहकार के रूप में काम किया। लेकिन इस दौरान बस्तर में आदिवासियों की जमीन मुक्त करवाने के दौरान वह कई रसूखदारों के निशाने पर आ गए जिसके बाद उनका ट्रांसफर भोपाल कर दिया गया।
 
इसके बाद वह पुरी तरह किसान आंदोलन में कूद पड़े। वे आरएसएस के भारतीय किसान संघ में पहले महामंत्री और बाद में अध्यक्ष रहे। 2010 में मध्यप्रदेश में हुए किसान आंदोलन में भी शिवकुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। उस समय भोपाल को 15 हजार किसानों ने अपने ट्रैक्टर-ट्रालियों से घेर लिया था। इसी अंदोलन ने शिवकुमार शर्मा उर्फ कक्का जी को एक नई पहचान दी और किसानों में उनकी लोकप्रियता बेहद बढ़ गई। 
ये भी पढ़ें
चीनी राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, क्यों अहम है यह मुलाकात...