1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Jyotiraditya Scindia to MLA Aakash Vijayvargiya in Indore
Written By
पुनः संशोधित: गुरुवार, 19 अगस्त 2021 (14:57 IST)

इंदौर में MLA विजयवर्ग‍ीय से बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया, अभी शांत हो जाओ...

इंदौर। इंदौर में जनआशीर्वाद यात्रा से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधायक आकाश विजयवर्गीय से कहा कि अभी शांत हो जाओ।
 
दरअसल जब सिंधिया प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे तभी भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक पुत्र आकाश भाजपा के शहर अध्यक्ष गौरव रणदीवे के कान में कुछ कहने लगे। इस पर सिंधिया ने तुरंत उन्हें टोकते हुए शांत रहने का आग्रह किया। आकाश भी तुरंत वहां से चले गए।
 
इस पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा, 'सिंधिया जी, यह कोई भाजपा का मामूली कार्यकर्ता नहीं है और ना ही आपका समर्थक, जिसे आप कह रहे है कि अभी शांत हो जाओ….? यह भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय है…? इन्होंने तो आपको ही हमेशा शांत करवाया है, इसका जवाब तो समय पर देना होगा…?